
ASUS ROG Phone 3 पर मिल रही 5000 रुपये तक की छूट, ऐसे उठाएं ऑफर का फायदा
ABP News
Flipkart की Shop From Home Days Sale आज से शुरू हो गई है और ये सेल 29 मई तक चलेगी. इसमें आप कई बड़ी कंपनियों के स्मार्टफोन कम कीमत पर खरीद सकेंगे.
ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर Shop From Home Days Sale आज से शुरू हो गई है, जिसमें स्मार्टफोन को कम कीमत पर खरीदा जा सकता है. सेल की बेस्ट डील की अगर बात करें तो इसमें इसमें ASUS ROG Phone 3 फोन पर 5000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट पर ये ऑफर दिया जा रहा है. वहीं इसके 12GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को खरीदने पर फ्लैट 4000 रुपये तक की छूट दी जा रही है. इसके अलावा ASUS ROG Phone 3 को अगर आप HDFC के क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदते हैं तो आपको 10 फीसदी का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा. यही नहीं आप फोन को नो-कॉस्ट EMI के ऑप्शन के साथ भी ऑर्डर कर सकते हैं. स्पेसिफिकेशंसइसके अलावा पावर के लिए नए ROG Phone 3 गेमिंग स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है. इस स्मार्टफोन में 6.59 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जोकि कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 से लैस है. फोटोग्राफी के लिए इसमें क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइम कैमरा, 12 मेगापिक्सल का कैमरा, 8 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है. इसमें कई कई कलर ऑप्शंस दिए गए हैं.More Related News