
ASUS ने Zenbook Duo 14 और Zenbook Pro Duo 15 OLED, जानें फीचर्स और कीमत
Zee News
ताइवान की तकनीकी दिग्गज आसुस ने बुधवार को अपनी जेनबुक सीरीज का विस्तार करते हुए भारत में दो नए लैपटॉप Zenbook Duo 14 और Zenbook Pro Duo 15 OLED को लॉन्च कर दिया है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस संक्रमण और वर्क फ्रॉम होम के बीच टेक दिग्गज ASUS ने अपने दो नए लैपटॉप बाजार में उतार दिए हैं. इन दोनों लैपटॉप्स में मौजूद फीचर्स की पिछले कई समय से चर्चा हो रही है. आइए जानते हैं इन दो नए लैपटॉप के बारे में... ताइवान की तकनीकी दिग्गज आसुस ने बुधवार को अपनी जेनबुक सीरीज का विस्तार करते हुए भारत में दो नए लैपटॉप Zenbook Duo 14 और Zenbook Pro Duo 15 OLED को लॉन्च कर दिया है. Zenbook Duo 14 (यूएक्स 482) 99,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनलों पर उपलब्ध है, जबकि Zenbook Pro Duo 15 OLED (यूएक्स 582) मई के मध्य से 2,39,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा.More Related News