Asus ने लॉन्च किया गदर Laptop, देश में किसी और डिवाइस में नहीं मिलेंगे ऐसे फीचर्स, जानकर हो जाएंगे हैरान
Zee News
आसुस ने हाल ही में अपना नया लैपटॉप, VivoBook K15 OLED Laptop लॉन्च किया है जिसे आप फ्लिपकार्ट और अमेजन की सेल में खरीद सकते हैं. आइए जानें कि इस लैपटॉप में क्या खास है और इसकी कीमत क्या है..
नई दिल्ली. ताइवान की टेक कंपनी Asus ने हाल ही में भारत में अपना नया लैपटॉप, VivoBook K15 OLED लॉन्च कर दिया है. इस लैपटॉप के फीचर्स काफी कमाल के हैं लेकिन जिस बात ने सबका ध्यान आकर्षित किया है वह इस लैपटॉप का डिस्प्ले है. आसुस के डिस्प्ले के फीचर्स आपको देश के किसी लैपटॉप में देखने को नहीं मिलेंगे. आइए आसुस के इस लैपटॉप के बारे में और जानते हैं.
आसुस के इस लेटेस्ट लैपटॉप में आपको 15.6-इंच का फुल एचडी ओएलईडी पैनल, थ्री-साइडेड नैनो-एज डिस्प्ले, 5.75mm के बेजेल और 84% का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो मिलेगा. आपको बता दें कि कंपनी का यह दावा है कि Asus VivoBook K15 देश का पहला ऐसा लैपटॉप है जो OLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ है.