![Asus ने लॉन्च किए ZenFone 8 और ZenFone 8 Flip, 16GB तक मिलेगी रैम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/13/877aa00ff19bc79cfd0a91fa849afb06_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Asus ने लॉन्च किए ZenFone 8 और ZenFone 8 Flip, 16GB तक मिलेगी रैम
ABP News
ZenFone 8 और Asus ZenFone 8 Flip को अभी भारत में लॉन्च नहीं किया गया है. दोनों ही फोन में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है. आइए जानते हैं फोन की कीमत के बारे में.
ताइवान की स्मार्टफोन कंपनी Asus ने अपने दो नए फोन ZenFone 8 और Asus ZenFone 8 Flip को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है. इन स्मार्टफोन्स की कीमत 50000 रुपये ज्यादा है. ZenFone 8 Flip को तीन लाख से ज्यादा बार फ्लिप किया जा सकता है. दोनों की फोन में 64 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. साथ ही ये दोनों 5G नेटवर्क को सपोर्ट करते हैं. आइए जानते हैं फोन की कीमत और इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानते हैं. इतनी है कीमतZenFone 8 को कंपनी ने 599 यूरो यानी करीब 53,293 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है. जबकि ZenFone 8 Flip की प्राइस 799 यूरो यानी करीब 71,000 रुपये तय की गई है. अभी ZenFone 8 को नॉर्थ अमेरिका में अवेलेबल करवाया जाएगा. भारतीय यूजर्स को अभी इसके लिए इंतजार करना पड़ सकता है. ये भारत में कब लॉन्च होंगे इसको लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है.More Related News