Astrology Tips: घर में पूजा करते समय थोड़ी सावधानी है जरूरी, इन बातों का रखें ध्यान, वरना नहीं मिलता पूजा का फल
ABP News
Worship At Home Tips: हिंदू धर्म में देवी-देवताओं की पूजा-पाठ का विशेष महत्व है. दैनिक दिनचर्या का हिस्सा है पूजा-पाठ. लगभग सभी घरों में पूजा का एक अलग स्थान होता है.
Worship At Home Tips: हिंदू धर्म में देवी-देवताओं की पूजा-पाठ का विशेष महत्व है. दैनिक दिनचर्या का हिस्सा है पूजा-पाठ. लगभग सभी घरों में पूजा का एक अलग स्थान होता है. हर कोई सुबह स्नान आदि के बाद भगवान की पूजा-ध्यान करता है. भगवान की कृपा बनी रहे, घर में सुख-शांत बनी रहे इसके लिए नियमित रूप से देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना की जाती है. लेकिन कई बार होता है कि पूजा पाठ के बाद भी मन शांत नहीं होता. या पूजा के समय मन इधर-उधर भटकता है.
इतना ही नहीं, कई बार पूजा के बाद भी फल ही प्राप्ति नहीं होती. इसका कारण कई बार पूजा के समय होने वाली गलतियां भी होती हैं. ऐसे में पूजा के साथ होने वाली गलतियों पर ध्यान देना भी जरूरी है. ज्योतिष अनुसार पूजा के कुछ नियम होते हैं अगर पूजा के समय इन बातों का ध्यान रखा जाए, तो पूजा का पूरा फल प्राप्त होता है. आइए जानें.