
Astrology: August 2021 में इन Zodiac Sign वालों का Career चमकाएंगे बुध और सूर्य, बन रहा है Budhaditya Yog
Zee News
बुध (Budh) ग्रह आने वाले 9 अगस्त को राशि बदलकर सिंह राशि (Leo) में प्रवेश करने वाला है. बुध के सिंह राशि में रहने के दौरान सूर्य भी इस राशि में प्रवेश करके विशेष योग बनाएंगे, जो कि कुछ राशियों (Zodiac Signs) के लिए बेहद शुभ साबित होगा.
नई दिल्ली: ग्रहों का परिवर्तन (Planet Transit) सभी राशियों (Zodiac Signs) पर असर डालता है. कुछ राशियों के लिए यह समय शुभ होता है तो कुछ के लिए अशुभ. वहीं कुछ राशियों पर यह औसत प्रभाव डालता है. ज्योतिष के अनुसार 9 अगस्त को बुध (Budh) ग्रह राशि बदल कर सिंह राशि (Leo) में प्रवेश करेंगे और 26 अगस्त तक इसी राशि में रहेंगे. वहीं इसी बीच 17 अगस्त को सूर्य (Surya) भी सिंह राशि में आ जाएंगे और बुध के साथ मिलकर बुधादित्य योग (Budhaditya Yog) बनाएंगे. यह योग कुछ राशियों के लिए बेहद ही शुभ साबित होगा. उन्हें करियर में जबरदस्त सफलता दिलाएगा. मिथुन राशि: इस राशि वालों को कामों में सफलता मिलेगी. यह सफलता आर्थिक बेहतरी भी लाएगी. कहीं से शुभ समाचार मिलेगा. जीवन में खुशियां आएंगी.More Related News