Astrology : संतान को योग्य और निरोग बनाना है तो इन ग्रहों को कभी न होने दें कमजोर और अशुभ
ABP News
Astrology : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों की अशुभता बच्चों की सेहत और शिक्षा को भी प्रभावित करती है. इसलिए ग्रहों को शुभ बनाने के लिए उपाय करने चाहिए.
Astrology, Jyotish Remedies : हर माता-पिता की अभिलाषा होती है कि उनकी संतान योग्य और निरोग रहे है. कई बार ग्रहों की अशुभता इस रास्ते में अड़चन पैदा करती है, जिस कारण शिक्षा पर तो असर पड़ता ही है, साथ ही साथ शिक्षा भी प्रभावित होती है, जिस कारण करियर निर्माण में परेशानी का सामना करना पड़ता है.
ग्रह कमजोर होने पर देते हैं बाधा और परेशानीज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब जन्म कुंडली में बैठे ग्रह अशुभ फल देने लगते हैं तो संतान की शिक्षा प्रभावित होती है. कभी ग्रहों की स्थिति और दशाओं के कारण शिक्षा बाधित होती है या फिर रूकने के भी योग बन जाते हैं. इसलिए कुंडली में बैठे ग्रहों की स्थिति का भी एक बार आंकलन करना अत्यंत आवश्यक हो जाता है.