
Astrology: रास्ते में मिल जाएं ये चीजें तो समझ लीजिए चमकने वाली है किस्मत, बस करना होगा यह एक काम
Zee News
कई बार रास्ते में चलते हुए अनायास कुछ चीजें मिल जाती हैं या दिख जाती हैं. इनमें से कुछ चीजें अच्छे भाग्य (Good Luck) का संकेत देती हैं. रास्ते में सिक्का (Coin), शंख (Conch) आदि मिले तो एक उपाय करने से बहुत लाभ मिलता है.
नई दिल्ली: कुंडली (Kundali), हाथ की रेखाएं, टैरो कार्ड आदि के जरिए तो भविष्य में होने वाली घटनाओं का संकेत मिलता ही है, इसके अलावा भी कई चीजें हैं जो इस बारे में इशारे देती हैं. रात में देखे गए सपने, किसी महत्वपूर्ण काम के लिए घर से निकलते ही कुछ विशेष चीजों का दिखना या व्यक्ति के साथ किसी घटना का होना भी उसकी किस्मत (Luck) के जागने या कुछ बुरा होने के संकेत (Good-Bad Indications) देते हैं. आज हम ऐसी चीजों के बारे में जानते हैं जो जातक का भाग्योदय होने का संकेत देती हैं. यदि कहीं जाते समय रास्ते में शंख (Conch), सिक्का (Coin), घोड़े की नाल मिले तो यह बहुत शुभ होता है. रास्ते में स्वास्तिक का चिन्ह दिखाई देना या ऐसी कोई चीज मिलना जिसमें स्वास्तिक बना हो तो यह बहुत अच्छा होता है. रास्ते में मिली इन चीजों को प्रणाम करके उठा लें. फिर इन्हें घर के आंगन में या बगीचे में गाड़ दें या फिर पूजा के स्थान पर रखें. इससे आपकी किस्मत चमक सकती है.More Related News