
Astrology: मां अन्नपूर्णा की इन राशि की लड़कियों पर रहती है विशेष कृपा, कुकिंग में होती हैं बेस्ट
ABP News
Astrology Zodiac Sign : इन राशि की लड़कियों पर मां अन्नपूर्णा की विशेष कृपा रहती है. ये कुकिंग में माहिर होती है.
Astrology Zodiac Sign : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राशियां मनुष्य के हुनर और का भी पाता देती हैं. जिन लड़कियों की ये राशि होती है, वे कुकिंग में माहिर होती हैं. इन्हें स्वाद की गहरी समझ होती है. कह सकते हैं कि इनके हाथों में विशेष हुनर होता है. पाक कला में इस कदर माहिर होती हैं कि इनका हाथों का बना खाना एक बार जो खा लेता है, वो इनका मुरीद हो जाता है. ये खाने में नए-नए प्रयोग भी करती हैं जो काफी पसंद किए जाते हैं. ये सफल ग्रहणी भी होती हैं. आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में-
मिथुन राशि (Gemini)- ज्योतिष शास्त्र का मानना है कि मिथुन राशि की लड़कियां कुकिंग में एक्सपेरिमेंट्स करने में माहिर होती हैं. ये खाना पकाना और उसे खिलाना इन्हें अच्छा लगता है. इन्हें कुकिंग का शौक होता है, इसलिए ये काफी एंजॉय करती हैं. ये काफी सहासी और निडर होती हैं और किसी भी तरह का जोखिम उठाने को तैयार रहती हैं. ये अपनी पाक कला से पति और ससुराल वालों का दिल जीतने में कामयाब रहती हैं. मिथुन राशि का स्वामी ग्रह बुध्र ग्रह होने के कारण इन्हें ये गुण प्रदान होता है. जिन लड़कियों का नाम 'क', 'छ' और 'घ' से आरंभ होता है, उनकी राशि मिथुन होती है.