
Astrology : बैंक बैलेंस और जमा पूंजी के मामले में पीछे रहते हैं इस राशि के लोग, नहीं जोड़ पाते हैं धन
ABP News
Astrology, Zodiac Sign : कुछ राशियां ऐसी भी होती हैं जिनकी ग्रहों की स्थिति कमजोर होने के कारण पैसा नहीं जोड़ पाते है. कभी-कभी ऐसे लोगों पर आमदनी अठ्ठनी और खर्चा रूपया जैसी कहावत फिट बैठती है.
Zodiac Sign : ज्योतिष शास्त्र में राशियों के स्वभाव के बारे में विस्तार से बताया गया है. ये बताया गया है कि राशियों पर ग्रहों की चाल और स्थिति का विशेष प्रभाव पड़ता है. यही कारण है कि हर राशि के लोगों की अपनी अलग खूबी और विशेषता होती है. किसी राशि के लोग बहुत खर्चीले होते हैं तो किसी के कंजूस. कोई अपना पैसा अपने ऊपर उड़ाना पसंद करते हैं तो कोई दोस्तों पर. यहां हम ऐसी ही कुछ राशियों के लोगों के बारे में बात करेंगे जो दोस्ती यारी पर बहुत पैसा खर्च करते हैं. ये चाहकर भी अपने पैसों की बचत नहीं कर पाते. ये चाहे कितना ही पैसा क्यों न कमा लें इनके खर्चों में कभी कमी नहीं आती. जानिए ये किन राशियों के लोग हैं.
मेष राशि (Aries)- इस राशि के लोग अपने से ज्यादा अपने दोस्तों पर पैसा खर्च करते हैं. ये दूसरों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. इनकी इसी आदत का कई लोग जमकर फायदा भी उठाते हैं. इनका दिल कोमल होता है. इन्हें किसी पर भी काफी जल्दी दया आ जाती है. इन्हें इमोशनल करके कोई भी अपनी बातों में ले सकता है. हालांकि इन्हें कई ऐसे अच्छे दोस्त मिलने की भी संभावना रहती है जो इनके साथ हर मुश्किल घड़ी में खड़े रहते हैं.