
Astrology : बच्चे के जन्म पद भी करते हैं कमाल, सोने के कराए संघर्ष और चांदी दे सफलता
ABP News
Astrology : चांदी के पाये वाले व्यक्ति होते हैं अत्यंत भाग्यशाली. जाने कैसे पायें वालों को करना पड़ता जीवन में संघर्ष. कौन से पद होते है अपने लिए लाभकारी
Astrology : पाये अर्थात पद का हमारे जीवन की सफलता और उन्नति से बहुत महत्वपूर्ण संबंध है. कुंडली में लग्न से चंद्रमा किस भाव में है उससे पाये का पता चलता है. बड़े बुजुर्गों और पंडितों से पैरो के सोने, चांदी, तांबे और लोहे के होने की बात सुनी होगी. आज भी बच्चे के जन्म के बाद उस घर के बड़े बुजुर्ग पंडित के पास जाकर पूछते है कि हैं बच्चे के पाये कैसे है शुभ है या अशुभ?
पलंग के पायों की तरह जन्म कुंडली के 12 भावोंं में बांटा गया है और इन अलग-अलग जन्म लग्न से चंद्रमा जिस भाव में हो, उस भाव के अनुसार पाया निर्धारण करते हैं. “पाये” से यह ज्ञात हो जाता है कि जन्मांग में चंद्रमा किस भाव में हैं. आज हम आपको विस्तार से बताएंगे कि पायों का क्या रहस्य होता है और इनको पहचानने के साथ-साथ ऐसे व्यक्ति के जीवन में क्या अच्छा और क्या बुरा हो सकता है और किस प्रकार के किए गए उपाय इनसे होने वाली समस्याओं का निवारण करते हैं.