
Astrology: त्रिग्रही योग इन 5 राशि के जातकों को बना देगा मालामाल, मकर राशि में प्रवेश करेंगे ये तीन प्रमुख ग्रह
ABP News
Trigrahi Yog: साल 2022 में ये दूसरी बार ऐसा योग बन रहा है जब शनि देव की राशि मकर में त्रिग्रही योग बन रहा है. जनवरी में भी त्रिग्रही योग बना था. अब फरवरी में एक बार फिर से त्रिग्रही योग बन रहा है.
Trigrahi Yog: साल 2022 में ये दूसरी बार ऐसा योग बन रहा है जब शनि देव की राशि मकर में त्रिग्रही योग बन रहा है. जनवरी माह में भी मकर में त्रिग्रही योग बना था. इसके बाद अब फरवरी में एक बार फिर से त्रिग्रही योग बन रहा है. ग्रहों की राशि परिवर्तन के चलते ऐसा हो रहा है. बता दें कि इस समय शनि देव की राशि मकर में शनि, सूर्य और बुध मौजूद हैं. इससे पहले मकर राशि में बुध ग्रह टेढ़ी चाल चल रहे थे लेकिन बुध ग्रह मार्गी हो गए हैं. और मकर राशि में त्रिग्रही योग बना दिया है. इस योग का बहुत ही शुभ प्रभावन जिन राशि के जातकों पर देखने को मिलेगा. ज्योतिष अनुसार बुध ग्रह मकर राशि में 6 मार्च तक रहने वाले हैं और सूर्य ग्रह 13 फरवरी तक.
इन राशियों को होगा त्रिग्रही योग का लाभ