
Astrology : झूठ बात को भी मान लेती हैं सच, भोलेपन के कारण इन राशियों की लड़कियों को उठानी पड़ती हैं परेशानी
ABP News
Astrology, Zodiac Sign : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राशियां व्यक्ति के स्वभाव के बारे में भी बताती हैं. जिन लड़कियों ये राशि होती हैं वे बहुत ही भोली और मासूम होती हैं.
Astrology, Zodiac Sign : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी राशियां महत्वपूर्ण हैं. राशियों से व्यक्ति के स्वभाव का पता चलता है. कुछ राशियां ऐसी भी होती हैं जिन पर शुभ ग्रहों की दृष्टि होने के कारण उनमें अधिक भोलापन होता है. इस कारण वे झूठ को भी सच मान बैठती हैं. सच और झूठ में आसानी से भेद न कर पाने के कारण इन्हें मुसीबतों का भी सामना करना पड़ता है. आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ राशियों के बारे में-
मिथुन राशि (Gemini)- मिथुन राशि के स्वामी बुध ग्रह है. ज्योतिष शास्त्र में बुध को एक सौम्य ग्रह माना गया है. बुध को ग्रहों का राजकुमार भी कहा गया है. इसका संबंध वाणी, वाणिज्य, सेंस ऑफ ह्यूमर आदि से भी माना गया है. मिथुन राशि की कुंडली में जब बुध शुभ होते हैं और अन्य शुभ ग्रहों की दृष्टि पाते हैं तो इस राशि की लड़कियां बहुत ही मासूम होती हैं. इन्हें छल कपट नहीं आता है, जिस कारण सामने वाले व्यक्ति के मन में क्या चल रहा है, या फिर वो सच बोल रहा है यो झूठ इसका आसानी से पता नहीं लगा पाती है, जिस कारण स्वार्थी और चालक किस्म के लोग कभी-कभी इसका गलत लाभ भी उठाने का प्रयास करते हैं. इसलिए इन्हें सतर्क और सावधान रहना चाहिए. जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचना चाहिए. जिन लड़कियों का नाम 'क', 'छ' और 'घ' से आरंभ होता है, उनकी मिथुन राशि होती है.