
Astrology : जिन लोगों का नाम इन 'अक्षरों' से शुरू होता है, वे होते हैं 'खुद्दार'
ABP News
Astrology : जिन लोगों का नाम इन अक्षरों से आरंभ होता है वे अपने लक्ष्य को लेकर अडिग रहते हैं. ये अक्षर कौन से हैं आइए जानते हैं-
Lucky Name, Astrology : नाम और काम का विशेष महत्व बताया गया है. नाम का व्यक्ति के स्वभाव पर विशेष प्रभाव देखा जाता है. इसलिए नामकरण को लेकर विशेष सावधानी बरती जाती है. नाम रखने से पहले विद्वानों की राय भी ली जाती है. नाम का प्रथम यानि पहला अक्षर भी बहुत मायने रखता है. इन अक्षरों से जिन लोगों का नाम आरंभ होता है, वे अपने दम पर पहचान बनाते हैं और कभी किसी के सामने मदद के लिए हाथ नही फैलाते हैं.
"K" इस अक्षर से जिन लोगों का नाम आरंभ होता है, वे बचपन और जवानी अभावों में बीतने के बाद भी निराश और हताश नहीं होते हैं और लगतार अपनी स्थिति को बेहतर बनाने के लिए प्रयास करते रहते हैं. ये सफलता पाने के लिए कठोर परिश्रम करते हैं. अपनी मेहतन से पहचान बनाते हैं. ऐसे लोग दूसरों के लिए रोल मॉडल होते हैं.