
Astrology : कुंडली में इन ग्रहों के कमजोर होने से बना रहता है गंभीर रोग होने का खतरा
ABP News
Astrology : ज्योतिष शास्त्र के अंतर्गत व्यक्ति की कुंडली में बैठ ग्रहों की शुभ-अशुभता भी होने वाली बीमारियों का संकेत देती हैं.
Astrology, Health, Disease : कुंडली में विराजमान ग्रह, मनुष्य की सेहत को भी प्रभावित करते हैं. ग्रहों की कमजोर स्थिति रोग में भी वृद्धि करती हैं. समय रहते यदि इनका पता लगाकर उपाय न किया जाए तो स्थिति बिगड़ भी सकती है. आइए जानते हैं किन ग्रहों के कमजोर होने से कौन से रोग होने की संभावना बढ़ जाती है-
सूर्य (Sun)- ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को ग्रहों का राजा माना गया है. सूर्य को अग्नितत्व और माध्यम कद वाला शुष्क ग्रह माना गया है. सूर्य पुरुष की कुंडली में दांयें और स्त्रियों के बायें नेत्र का कारक माना गया है. इसके कमजार होने पर व्यक्ति नजर प्रभावित होती है. इसके साथ यदि ये कुंडली में शुभ स्थिति में हैं तो व्यक्ति की हड्डियां मजबूत होती हैं. सूर्य जब कमजोर होता है तो इन रोगों के होने का खतरा बढ़ जाता है-