![Astrology: ओवर कॉन्फिडेंट होते हैं ये 3 राशियों वाले लोग, बिगाड़ लेते हैं बने-बनाए काम](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/10/13/944397-rashifal-4.jpg)
Astrology: ओवर कॉन्फिडेंट होते हैं ये 3 राशियों वाले लोग, बिगाड़ लेते हैं बने-बनाए काम
Zee News
जरूरत से ज्यादा आत्मविश्वास (Overconfidence) के चलते कई बार व्यक्ति जीती हुई बाजी भी हार जाता है. ऐसी स्थिति से बचना जरूरी है.
नई दिल्ली: जिंदगी में सफल (Success in Life) होने के लिए खुद पर भरोसा होना जरूरी है लेकिन जरूरत से ज्यादा कॉन्फिडेंस (Overconfidence) अहंकार (Ego) में बदल जाता है. जाहिर है ऐसी स्थिति ठीक नहीं होती है क्योंकि अति आत्मविश्वास कई बार बने बनाए काम बिगाड़ देता है. ज्योतिष में ऐसी 3 राशियों (Zodiac sign) के बारे में बताया गया है जिनके जातक ओवर कॉन्फिडेंट होते हैं.
मिथुन (Gemini): मिथुन राशि के जातकों को खुद पर इतना भरोसा होता है कि वे अपने आगे दूसरों को हमेशा कम ही समझते हैं. इस चक्कर में वे अपने कॉम्पटीटर की ताकत या क्षमता का सही अंदाजा नहीं लगा पाते हैं और पीछे रह जाते हैं.
More Related News