
Astrology : इस राशि की लड़कियां जब बोलने पर आती हैं तो सामने वाले की बोलती कर देती हैं बंद
ABP News
Astrology, Zodiac Sign : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लड़कियों की ये राशि होती है, वे बहस करने में माहिर होती हैं. इनके पास हर चीज का जवाब होता है.
Astrology, Zodiac Sign : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुध ग्रह को वाणी और वाकपटुता का कारक माना गया है. बुध ग्रह जब इन राशि की कुंडली में शुभ होता है तो ऐसे लोगों को बातों में पराजित करना मुश्किल हो जाता है. जिन लड़कियों की राशि ये होती है, वे वाकपटुता में निपुण होती हैं.
वृषभ राशि (Taurus)- जिन लड़कियों की राशि वृषभ होती है. वे बातों की धनी होती हैं. यदि इन राशि की कुंडली में बुध और राहु या मंगल ग्रह शुभ और बलवान स्थिति में विराजमान हो तो इस राशि की लड़कियों को बातों में पराजित करना थोड़ा मुश्किल होता है. ये अपना पक्ष बहुत अच्छे ढंग से रखती हैं. समय आने पर ये अपने विचारों से दूसरों को प्रभावित भी करती हैं. वृषभ राशि की लड़कियां तोलमोल कर बोलने पर विश्वास रखती हैं. इन्हें अनावश्यक बात करना अच्छा नहीं लगता है. जिस कारण कभी कभी इन्हें दूसरे लोग ठीक ढंग से समझ नहीं पाते हैं. अपने दोस्तों के साथ ये खुलकर बातें करती हैं. इन्हें फोन पर भी बात करना अच्छा लगता है. जिन लड़कियों का नाम ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो से आरंभ होता है, उनकी राशि वृषभ कहलाती है.