
Astrology : इस नाम की लड़कियां ससुराल को बना देती हैं स्वर्ग, बनी रहती है धन की देवी लक्ष्मी जी की कृपा
ABP News
Astrology : नाम का प्रभाव मनुष्य पर दिखाई देती है. माना जाता है कि इन अक्षरों से जिन लड़कियों का शुरू होता है उन पर लक्ष्मी की विशेष कृपा रहती है.
Name Astrology : नाम का व्यक्ति पर बहुत बड़ा प्रभाव देखने को मिलता है. यही कारण है नामकरण करते समय विशेष सावधानी बरती जाती है. हिंदू धर्म में नाम करण को संस्कार माना गया है. लड़कियों की बात करें तो जिन लड़कियों का नाम इन अक्षरों से शुरू होता है वे किस्मत की धनी होती हैं और शादी के बाद जिस घर में जाती हैं, उस घर की तरक्की आरंभ हो जाती है. कह सकते हैं ये ससुराल को स्वर्ग बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं. इनके हुनर की हर कोई सराहना करता हैं.
B अक्षर- जिन लड़कियों का नाम इस अक्षर से शुरू होता है वो किस्मत की धनी मानी जाती हैं. ये अपने स्वभाव से सभी का दिल जीत लेती हैं. ये एक बार जिस काम को करने की ठान लेती हैं उसे करके ही दम लेती हैं. ऐसा कहा जाता है कि जिस घर में इनकी शादी होती है वहां रुपये पैसों की कभी दिक्कत नहीं होती. इनकी तेज किस्मत का लाभ इनके पति और ससुराल वालों को भी मिलता है.