Astrology : इन अक्षरों से शुरू होता है जिनका नाम, उनका अंदाज होता है रॉयल, जीवन में पाते हैं लक्ष्मी जी की विशेष कृपा
ABP News
Astrology, Zodiac Sign : नाम का व्यक्ति के जीवन पर विशेष प्रभाव रहता है. जिन लोगों का नाम इन अक्षरों से शुरू होता है उनमें कुछ विशेष बात देखने को मिलती है.
Astrology, Zodiac Sign : राशि और नाम का गहरा संबंध होता है. अधिकतर लोगों का नाम उनकी जन्म राशि के अनुसार ही रखा जाता है. आज यहां हम बात करने जा रहे हैं कुछ ऐसे अक्षरों के बारे में जिनसें शुरू होने वाले नाम के लोग आलीशान जीवन जीने के शौकीन होते हैं. इनके ठाठ-बाट किसी राजा महाराजाओं के जीवन से कम नहीं होते. ये अपना जीवन खुलकर जीते हैं. सभी सुख सुविधाएं प्राप्त करते हैं. हम बात कर रहे हैं अक्षर रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते के बारे में. जिन लोगों का नाम इन अक्षरों से शुरू होता है उनमें से अधिकतर लोगों की राशि तुला होती है. जानिए कैसे होते हैं इन नाम के लोग.
इन नाम के लोग परिस्थितियों को अपने पक्ष में करने वाले, साहस भरे कार्य करने वाले, बलवान, धनवान और चतुर होते हैं. ये शुरू से ही समाज में अपनी अलग पहचान बनाना चाहते हैं. ये संबंध बनाने में माहिर माने जाते हैं. इस राशि के जातक विवादों को निपटाने में माहिर माने जाते हैं. ये कोई भी काम पूरी लगन के साथ करते हैं. जिस वजह से इन्हें सफलता मिलने के भी भरपूर आसार रहते हैं. ये विवादों से अक्सर दूर रहते हैं.