Astro Tips: तमाम कोशिशों के बाद भी नहीं हो पा रहे हैं सफल, ये आसान उपाय बदल सकते हैं किस्मत
Zee News
जिंदगी में सफलता (Success in Life) के लिए सूर्य (Surya) का मजबूत होना बहुत जरूरी होता है, वरना तमाम कोशिशों के बाद भी सफलता के आसार नजर नहीं आते हैं.
नई दिल्ली: सूर्य (Sun) जीवन जीने के लिए ऊर्जा तो देता ही है, इसके अलावा हमारी कुंडली में भी बहुत अहम स्थान रखता है. यदि कुंडली में सूर्य (Surya) कमजोर हो तो व्यक्ति में आत्मविश्वास की कमी रहती है, उसे बार-बार प्रयास करने के बाद भी सफलता (Success) नहीं मिलती है. कमजोर सूर्य मान-हानि का कारण भी बनता है. ऐसे में सूर्य को मजबूत करना बहुत जरूरी होता है. इसके लिए ज्योतिष (Astrology) में कुछ बेहद आसान उपाय (Remedies) बताए गए हैं. इनमें से कोई एक काम भी यदि आप रोज कर लें तो किस्मत (Fate) बदलते देर नहीं लगेगी.
- सुबह-सुबह लाल फूल वाले पौधे या पेड़ में पानी डालना कुंडली में सूर्य को मजबूती देता है. इससे कुछ ही दिन में सूर्य अच्छे फल देने लगता है.