AstraZeneca वैक्सीन को भारत भेजे US: भारतीय-अमेरिकी सांसद
The Quint
raja krishnamoorthi: AstraZeneca भारतीय-अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने जो बाइडेन प्रशासन से भारत को AstraZeneca वैक्सीन देने की अपील की, indian american lawmaker raja krishnamoorthi asks joe biden to release astrazeneca vaccine to india
भारतीय-अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने 24 अप्रैल को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रशासन से भारत समेत दूसरे देशों को AstraZeneca वैक्सीन देने की अपील की. भारत में इस समय कोरोना वायरस की दूसरी वेव चल रही है और रोजाना नए मामले रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. संक्रमण से होने वाली मौतें भी बढ़ गई हैं.कृष्णमूर्ति ने कहा, "हमारे पास अभी करीब 4 करोड़ AstraZeneca वैक्सीन की डोज स्टॉक में हैं. ये स्टॉक हम इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं और इसे हमने मेक्सिको और कनाडा में कोविड महामारी से लड़ने के लिए खोल दिया है."“अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वायरस को फैलने से रोकने और पब्लिक हेल्थ और अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए हमें इन वैक्सीनों को बाहर भेजना चाहिए. मैं बाइडेन प्रशासन से सम्मान के साथ लेकिन जोरदार अपील करता हूं कि वो AstraZeneca वैक्सीन की करोड़ों डोज भारत, अर्जेंटीना और दूसरे देशों को भेजे, जहां वायरस का प्रकोप ज्यादा है.” राजा कृष्णमूर्ति भारत में रिकॉर्ड 3.49 लाख केसभारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 3,49,691 रिकॉर्ड नए मामले दर्ज किए गए हैं. पिछले तीन दिनों से भारत में 3 लाख से ज्यादा नए केस आ रहे हैं और मौतों की संख्या बढ़ती जा रही है.पिछले 24 घंटों में देश में 2,767 मौतें हुई हैं, जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 1,92,311 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 26,82,751 है. अभी तक देश में कुल 1,69,60,172 पॉजिटिव मामले दर्ज हो चुके हैं, बढ़ते कोरोना मामलों की वजह से देश की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है. लोगों को अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे हैं. अस्पताल रोजाना ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)...More Related News