![Assembly Polls Results 2021: चुनाव आयोग की वेबसाइट और ऐप पर कैसे देखें नतीजें?](https://c.ndtvimg.com/2020-02/ab7sere_delhi-election-results-2020-today_625x300_11_February_20.jpg)
Assembly Polls Results 2021: चुनाव आयोग की वेबसाइट और ऐप पर कैसे देखें नतीजें?
NDTV India
चुनाव आयोग की वेबसाइट या चुनाव निकाय के वोटर हेल्पलाइन ऐप पर परिणामों को देख सकते हैं. चुनाव आयोग के परिणाम eciresults.nic.in की वेबसाइट पर भी चेक किया जा सकता है.
Assembly Elections 2021 Results: पांच राज्यों पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव ( Assembly Elections) के नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू होगी. चुनाव आयोग ने इस बार COVID-19 महामारी के मद्देनजर कड़े दिशानिर्देशों की घोषणा की है. चुनाव निकाय ने मतगणना केंद्रों के अंदर पोलिंग एजेंटों के प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया है. मतगणना केंद्रों के भीतर उन लोगों की प्रवेश करने की अनुमति होगी जिनके पास आरटी-पीसीआर परीक्षण प्रमाणपत्र (RT-PCR test certificates ) या कोविड के खिलाफ टीके की दो खुराक ली हो. बता दें कि पांच राज्यों में चुनाव के लिए मतदान 27 मार्च से 29 अप्रैल तक आयोजित किए गए थे. पश्चिम बंगाल में अंतिम चरण के लिए मतदान हुआ. ऐसे में उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है क्योंकि आज यानी 2 मई को मतगणना होगी..More Related News