Assembly Elections: SY Quraishi बोले- कोरोरना महामारी के चलते रैलियों के आयोजन पर लगना चाहिए बैन
ABP News
Assembly Elections 2022: पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त एस वाई कुरैशी ने कहा है कि चुनाव की तारीख घोषित होने के साथ ही कोरोना महामारी के चलते रैलियों के आयोजन पर बैन लगा देना चाहिए.
Assembly Elections 2022: देश में कोरोना वायरस और इसके नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के बढ़ते मामलों के बीच निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. सभी दल अभी से बड़ी-बड़ी रैलियां आयोजित कर रहे हैं और इन रैलियों में भारी भीड़ भी उमड़ रही है. ऐसे में आगामी चुनावों को लेकर कई तरह के सवाल भी उठ रहे हैं. इन्हीं सब मुद्दों पर पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त एस वाई कुरैशी ने कहा है कि चुनाव की तारीख घोषित होने के साथ ही कोरोना महामारी के चलते रैलियों के आयोजन पर बैन लगा देना चाहिए.
सवाल: कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच निर्वाचन आयोग पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव कराने की जोरशोर से तैयारियों में जुटा है. आप इसे कितना तर्कसंगत मानते हैं?