![Assembly Elections: चढ़ेगा चुनावी पारा, पंजाब की 117 सीटों के साथ-साथ यूपी की 59 सीटों पर नामांकन का आखिरी दिन आज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/08/eda1b8a97808ea39f401ae1811c94ddf_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Assembly Elections: चढ़ेगा चुनावी पारा, पंजाब की 117 सीटों के साथ-साथ यूपी की 59 सीटों पर नामांकन का आखिरी दिन आज
ABP News
Elections 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए आज नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है. 117 सीटों पर दाखिल किये गये नामांकन पत्रों की 2 फरवरी को पड़ताल होगी और 4 फरवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.
Assembly Election 2022: यूपी में विधानसभा चुनावों के लिये चुनाव आयोग द्वारा पांचवे चरण की अधिसूचना आज जारी की जायेगी. इस अधिसूचना के जारी होते ही प्रत्याशियों के नामांकन दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. इस चरण में प्रदेश के 11 जिलों की 60 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे. अधिसूचना जारी होते ही प्रत्याशी इन सीटों पर नामांकन भी दाखिल करा सकेंगे.
चुनाव आयोग के अनुसार प्रदेश में पांचवें चरण में रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, इलाहाबाद, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, गोंडा, श्रावस्ती आदि जिलों में वोट डाले जाएंगे. पांचवें चरण में अवध, बुंदेलखंड और तराई क्षेत्र के 11 जिलों की 60 विधानसभा सीटो में 8 फरवरी तक प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे. वहीं, नामांकन पत्रों की जांच 9 फरवरी को की जाएगी. जबकि प्रत्याशी अपना नामांकन 11 फरवरी तक वापस भी ले सकेंगे.