Assembly Election Results 2021 : शुरुआती रुझानों में बंगाल में TMC-BJP में कड़ी टक्कर, केरल में LDF को बढ़त
NDTV India
Assembly Election Results 2021: पांच राज्यों व केंद्र शासित प्रदेश के विधानसभा चुनाव के नतीजे आज जारी किए जाएंगे. कुल 822 विधानसभा सीटों पर पड़े मतों की गणना हो रही है.
Assembly Election Results 2021 : पश्चिम बंगाल (West Bengal), तमिलनाडु (Tamil Nadu), असम (Assam), केरल (Kerala) और पुदुच्चेरी (Puducherry) समेत पांच राज्यों व केंद्र शासित प्रदेश के विधानसभा चुनाव के नतीजे आज जारी किए जाएंगे. कुल 822 विधानसभा सीटों पर पड़े मतों की गणना (Assembly Election results) आठ बजे से शुरू हो गई है. पांचों सूबों में कुल 2,364 केन्द्रों में मतगणना हो रही है. साल 2016 में मतगणना केन्द्रों की कुल संख्या 1,002 थी. इस दौरान कोविड-19 नियमों का कड़ाई से पालन किया जाएगा. कोरोना वायरस की वजह से चुनाव आयोग द्वारा सोशल डिस्टेंशिंग के पालन के चलते केंद्रों में इजाफा किया गया है.More Related News