
Assembly Election Results 2021: बॉलीवुड प्रोड्यूसर ने रुझानों को लेकर किया ट्वीट, बोले- निराशा के बीच अच्छी खबर
NDTV India
प्रीतिश नंदी (Pritish Nandy) ने अपने ट्वीट में लिखा: इस निराशा के बीच, कुछ अच्छी खबर. वर्तमान रुझानों से, बंगाल हम बंगालियों के साथ रहेगा, तमिलनाडु, तमिल लोगों के साथ, केरल वाम झुकाव वाले केरलवासियों के साथ. हिंदी हार्टलैंड की राजनीति क्षेत्रीय दलों द्वारा पराजित होती दिखाई देती है. और महाराष्ट्र अब एक महाराष्ट्रीयन पार्टी के नेतृत्व में है.
Assembly Election Results 2021: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. रुझानों की बात करें तो पश्चिम बंगाल में टीएमसी (TMC) ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. 11.10 बजे तक के रुझानों के मुताबिक टीएमसी 165 और भाजपा (BJP) ने 124 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. वहीं, असम में भारतीय जनता पार्टी ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है. यहां भाजपा 83 सीटों पर आगे चल रही है. बॉलीवुड प्रोड्यूसर प्रीतिश नंदी (Pritish Nandy) ने रुझानों को लेकर रिएक्शन दिया है, जो खूब ध्यान खींच रहा है.More Related News