Assembly Election: चुनावों में रैलियों और रोड शो के लिए मिलेगी छूट या फिर बढ़ेगी पाबंदी? आज EC की बैठक में होगा अहम फैसला
ABP News
Ban on Physical Rallies: 8 जनवरी को चुनाव आयोग ने रैलियों, जनसभाओं और रोड-शो पर प्रतिबंध लगा दिया था. पहले यह रोक 15 जनवरी तक था और फिर इसे 31 जनवरी तक बढ़ा दिया गया था.
Election Commission Review Meeting: देश के 5 चुनावी राज्यों में प्रचार प्रसार चरम पर है. लेकिन आयोग ने पांचों राज्यों में कोरोना महामारी (CoronaVirus) के कारण फिजिकल रैली (Physical Rallies) और रोड शो (Road Show) पर प्रतिबंध लगा रखा है. आज केंद्रीय चुनाव आयोग रैलियों और रोड शो के ऊपर प्रतिबंध के मसले पर वर्चुअली समीक्षा करेगा. ये बैठक मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा के नेतृत्व में होगी. स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव आयोग को रिपोर्ट देंगे.
निर्वाचन आयोग की बैठक में यह तय किया जाएगा कि फिजिकल रैली पर प्रतिबंध जारी रखा जाए या नहीं. आयोग यह भी तय कर सकता है कि क्या राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को फिजिकल प्रचार कार्यक्रम आयोजित करने में नई राहत दी जा सकती है.