Assam's Travel Advisory: मिजोरम के मुख्य सचिव ने कहा, असम के यात्रा परामर्श हटाने के बावजूद NH-306 पर नाकेबंदी जारी
ABP News
Assam's Travel Advisory: मिजोरम के मुख्य सचिव ने कहा कि असम सरकार के जरिए हाल ही में जारी यात्रा परामर्श को वापस लेने के बावजूद शुक्रवार तक कोई भी वाहन राज्य में प्रवेश नहीं किया है.
Assam's Travel Advisory: असम की ओर से यात्रा परामर्श हटाए जाने के बावजूद एनएच-306 पर नाकेबंदी जारी है. मिजोरम के शीर्ष अधिकारी ने कहा कि असम सरकार के जरिए 29 जुलाई को जारी यात्रा परामर्श को वापस लेने के बाद भी असम के कछार जिले के धोलाई-लैलापुर इलाके में कुछ समूहों द्वारा कथित तौर पर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) 306 पर आर्थिक नाकेबंदी शुक्रवार को भी की गई. मिजोरम के मुख्य सचिव लालनुनमाविया चुआंगो ने शुक्रवार को आइजोल में कहा कि असम सरकार के जरिए हाल ही में जारी यात्रा परामर्श को वापस लेने के बावजूद शुक्रवार तक कोई भी वाहन राज्य में प्रवेश नहीं किया है. उन्होंने कहा कि मिजोरम सरकार लगातार संपर्क में है और उसने अपने असम समकक्ष को सूचित किया है, जिसने पड़ोसी राज्य से यातायात की आवाजाही को फिर से शुरू करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का वादा किया है.More Related News