Assam Municipal Election 2022 Results: असम में बीजेपी को मिली बड़ी जीत, जानें कांग्रेस का हाल
ABP News
असम में हुए नगर निकाय चुनाव में बीजेपी ने कुल 80 में से 77 नगर निकायों पर कब्जा करके बड़ी जीत हासिल की है. मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस को चुनावों में बड़ी नाकामी झेलनी पड़ी है.
असम में सत्तारूढ़ बीजेपी को निकाय चुनाव में भी बंपर जीत मिली है. असम राज्य निर्वाचन आयोग (एएसईसी) के अनुसार, बीजेपी ने असम में नगर बोर्ड चुनावों में कुल 80 में से 77 नगर निकायों पर कब्जा करके बड़ी जीत हासिल की. राज्य में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस को चुनावों में बड़ी नाकामी झेलनी पड़ी और अब तक एक भी नगर निकाय में जीत हासिल नहीं कर पाई है. अभी एक नगर निकाय के चुनाव का नतीजा आना बाकी है.
दिलचस्प रूप से मरियानी नगर बोर्ड की कुल 10 में से सात सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की, जबकि शेष तीन सीट पर बीजेपी को जीत मिली. एएसईसी ने कहा कि पांच नगर बोर्ड में किसी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है. एएसईसी ने कहा कि बीजेपी को 672 वार्ड में जीत मिली है, जबकि कांग्रेस के खाते में 71 वार्ड आए. अन्य को 149 वार्ड में जीत मिली है. आयोग के मुताबिक, 57 वार्ड में उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए.