
Assam Mizoram News: मिजोरम के लोगों के कब्जे वाली 200 हेक्टेयर जमीन को असम ने मुक्त कराया, हिमंत सरकार ने दी जानकारी
ABP News
Assam Mizoram News: असम के सीमा क्षेत्र विकास मंत्री अतुल बोरा ने कहा कि पड़ोसी राज्य मिजोरम के लोगों ने असम की करीब 1800 हेक्टेयर जमीन पर कब्जा किया हुआ है.
Assam Mizoram News: असम सरकार ने बुधवार को राज्य विधानसभा को सूचित किया कि उसने कुछ दिन पहले इनर लाइन रिजर्व फॉरेस्ट में 200 हेक्टेयर भूमि को मिजोरम के अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराकर अपने कब्जे में ले लिया है. राज्य सरकार ने पिछले महीने सदन में कहा था कि पड़ोसी राज्य मिजोरम के लोगों ने असम की करीब 1,800 हेक्टेयर जमीन पर कब्जा कर रखा है. सीमा क्षेत्र विकास मंत्री अतुल बोरा ने एआईयूडीएफ विधायक सुजाम उद्दीन लस्कर के एक सवाल के जबाव में कहा कि वन विभाग ने असम पुलिस के साथ मिलकर इनर लाइन रिजर्व फॉरेस्ट के अंदर 200 हेक्टेयर भूमि को मुक्त करा लिया है. बोरा ने यह भी कहा कि मिजोरम के बदमाशों ने इस साल नौ फरवरी को असम के हैलाकांडी जिले के जालनाचेरा गांव में 27 घरों में आग लगा दी थी, जिससे 20 मूल निवासियों के परिवार प्रभावित हुए थे. उन्होंने सदन को आगे बताया कि हैलाकांडी के बिलाईपुर-धालचेरा में 25 जुलाई को कुछ घरों में भी बदमाशों ने आग लगा दी थी. बोरा ने कहा कि हैलाकांडी जिले में, मिजोरम के लोगों ने लंबे समय से करीब 1,000 हेक्टेयर इनर लाइन रिजर्व फॉरेस्ट पर कब्जा कर रखा है.More Related News