Assam-Mizoram Clash: हालातों पर गृह मंत्रालय की नज़र, हिंसा के बाद फिलहाल स्थिति नियंत्रण में
ABP News
Assam-Mizoram Clash: दोनों राज्यों के आला अधिकारी वर्तमान स्थिति को लेकर वार्ता कर रहे हैं. सूत्रों ने बताया है कि कल की घटना के बाद स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है.
Assam-Mizoram Clash: पुर्वोत्तर राज्य असम और मिजोरम के बीच सीमा विवाद को लेकर हुई हिंसा के बाद मौजूदा हालात पर गृह मंत्रालय की विशेष टीम नज़र बनाए हुए हैं. हालांकि हिंसा के बाद फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. कल हुई हिंसा के दौरान असम पुलिस के पांच जवान शहीद हो गए थे. वहीं, 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. गृह मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक, दोनों राज्यों के आला अधिकारी वर्तमान स्थिति को लेकर वार्ता कर रहे हैं. सूत्रों ने बताया है कि कल की घटना के बाद स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है. दोनों राज्यों की सीमा पर पहुंचे इन अधिकारियों में खुफिया विभाग के अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हैं. संवेदनशील जगहों पर उपयुक्त संख्या में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के जवानों की तैनाती हो चुकी है.More Related News