
Assam Mizoram Border Row: अमित शाह के साथ असम और मिजोरम के सीएम की बैठक, शांति के लिए दोनों राज्य गठित करेंगे कमेटी
ABP News
Assam Mizoram Border Row: असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि दोनों राज्य चर्चा के माध्यम से सीमा विवाद को हल करने के लिए समितियों का गठन करेंगे.
Assam Mizoram Border Row: असम और मिजोरम में चल रहे सीमा विवाद के बीच शुक्रवार को गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) और जोरमथांगा (Zoramthanga) के साथ बैठक की. इस बैठक में असम और मिजोरम ने अपनी अंतरराज्यीय सीमा पर शांति बनाए रखने का संकल्प लिया. साथ ही सीमा विवाद को सुलझाने के लिए समितियां गठित करने का फैसला किया. जुलाई में सीमा विवाद को लेकर हुई झड़प में पुलिस के पांच जवानों और एक नागरिक की मौत हो गई थी.
सरमा ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि समय-समय पर मुख्यमंत्री स्तर की बातचीत होगी. उन्होंने लिखा, "यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैंने मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथांगा के साथ आज शाम नयी दिल्ली में माननीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. हमने अपनी सीमाओं पर शांति बनाए रखने के अपने संकल्प की पुष्टि की.’’