
Assam-Meghalaya Dispute: असम और मेघालय के बीच फिर तनाव, आमने-सामने की स्थिति में दोनों राज्यों के पुलिस बल
ABP News
Assam-Meghalaya Dispute: मेघालय की पुलिस की एक टीम ने कथित तौर पर असम के पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले में उमलाफेर इलाके में घुसने की कोशिश की. बाद में असम पुलिस ने उन्हें पीछे धकेल दिया.
Assam-Meghalaya Dispute: असम के पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले और मेघालय के री-भोई जिले के बीच का क्षेत्र मंगलवार से तनावपूर्ण है. बुधवार को स्थिति तब और गंभीर हो गई जब री-भोई जिले के कुछ लोग और मेघालय पुलिस की एक टीम ने कथित तौर पर असम के पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले में उमलाफेर क्षेत्र में घुसने की कोशिश की. असम पुलिस टीम ने उन्हें पीछे धकेल दिया था, इसके कारण दोनों पड़ोसी राज्यों के पुलिस बल के बीच आमना-सामना हुआ. रिपोर्ट्स के अनुसार, मेघालय के री-भोई जिले के तीन युवकों को 23 अगस्त की रात को अंतर-राज्यीय सीमा पर असम पुलिस की एक टीम ने कथित तौर पर पीटा था और इस घटना के बाद मेघालय के लोगों के एक समूह ने असम की एक पुलिस चेक पोस्ट को 24 अगस्त को उमलाफेर इलाके में कथित रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया था.More Related News