Assam Meghalaya Border Dispute: असम-मेघालय ने सीमा विवाद को चरणबद्ध तरीके से हल करने का किया फैसला
ABP News
Assam Meghalaya Border Dispute: 6 क्षेत्रों को प्राथमिकता के आधार पर हल करने के लिए पहचाना गया है. दोनों राज्यों ने कैबिनेट मंत्रियों की अध्यक्षता में प्रत्येक पक्ष से 3 समितियां बनाने का फैसला किया.
Assam Meghalaya Border Dispute: असम और मेघालय (Meghalaya) ने शुक्रवार को अंतर्राज्यीय सीमा विवाद के मुद्दों को चरणबद्ध तरीके से हल करने का फैसला किया है. असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा और उनके मेघालय समकक्ष कोनराड संगमा (Conrad Sangma) ने शुक्रवार को गुवाहाटी में सीमा विवाद मुद्दे पर दूसरे दौर की बातचीत में मुलाकात की. समितियां छह स्थानों का दौरा करेंगीMore Related News