![Assam CM हिमंत बिस्वा सरमा बोले- हिंदू-मुस्लिम के बीच कड़वाहट के लिए वामपंथ और कांग्रेस के लोग जिम्मेदार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/05/314ea52464393e605de8ef977e1d719e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Assam CM हिमंत बिस्वा सरमा बोले- हिंदू-मुस्लिम के बीच कड़वाहट के लिए वामपंथ और कांग्रेस के लोग जिम्मेदार
ABP News
Assam के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस और लेफ्ट के नेताओं को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि हिंदू-मुस्लिम के बीच कड़वाहट के लिए वामपंथ और कांग्रेस के लोग जिम्मेदार हैं.
Assam's Himanta Biswa Sarma ने लेफ्ट और कांग्रेस के नेताओं को आड़े हाथों लिया है. हिंदू और मुस्लिमों के बीच पैदा हुए कड़वाहट के लिए मुख्यमंत्री ने इन पार्टी के नेताओं को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा है कि हमारे बीच (हिंदू-मुस्लिम के बीच) कड़वाहट के लिए लेफ्ट लिबरल जिम्मेदार हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने वोट बैंक को बनाए रखने के लिए कांग्रेस ने कड़वाहट को बढ़ाने का काम किया. असम के मुख्यमंत्री ने एक किताब की लॉन्चिंग के दौरान ये बाते कहीं. इस दौरान उन्होंने धर्म को लेकर कहा कि धर्म का पालन करना खुद को जानने के लिए एक शैक्षणिक गतिविधि है और इसे देश में लोगों के बीच खून-खराबे का कारण नहीं बनना चाहिए.
मुख्यमंत्री सरमा ने कहा, ''हमारे बीच (हिंदू-मुस्लिम के बीच) फैले कड़वाहट के लिए लेफ्ट लिबरल उत्तरदायी हैं. वोट बैंक को बढ़ाने के लिए कांग्रेस ने इसे कम करने के बजाया बढ़ाने का काम किया.'' इतना ही नहीं सरमा ने यह भी कहा, ''आजादी के बाद, वाम-उदारवादियों ने भारत के एकेडमिक सिलेबस को इस तरह से बनाया जो विद्रोहियों को पैदा करता है और हमें लड़ने के लिए उत्साहित करता है. ऐसे लोग अपने मन में राज्य के प्रति सम्मान को खत्म करने का तरीका खोजते हैं.''