
Assam Cattle Preservation Bill: असम विधानसभा में मवेशी संरक्षण विधेयक पेश, इन अहम प्रावधानों को किया शामिल
ABP News
Assam Cattle Preservation Bill: असम मवेशी संरक्षण विधेयक, 2021 के अनुसार उचित दस्तावेज के अभाव में मवेशियों के एक जिले से दूसरे जिले और असम के बाहर परिवहन को भी अवैध बनाने का प्रस्ताव है.
Assam Cattle Preservation Bill: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राज्य विधानसभा में असम मवेशी संरक्षण विधेयक, 2021 पेश किया है. असम के मुख्यमंत्री ने बजट सत्र के पहले दिन विधानसभा में विधेयक पेश किया, जिसमें उत्तर प्रदेश जैसे बीजेपी शासित राज्यों में इसी तरह के कानूनों की तर्ज पर राज्य में गाय संरक्षण कानून लाने की मांग की गई. नए कानून में राज्य में मवेशियों के वध, उपभोग, परिवहन को विनियमित करने के लिए कानूनी प्रावधान शामिल हैं. असम मवेशी संरक्षण विधेयक, 2021 (Assam Cattle Preservation Bill, 2021) के अनुसार उचित दस्तावेज के अभाव में मवेशियों के एक जिले से दूसरे जिले और असम के बाहर परिवहन को भी अवैध बनाने का प्रस्ताव है. मुख्यमंत्री ने कहा कि एक नया कानून बनाने और पूर्व के असम मवेशी संरक्षण अधिनियम, 1950 को निरस्त करने की आवश्यकता थी जिसमें मवेशियों के वध, उपभोग और परिवहन को विनियमित करने के लिए पर्याप्त कानूनी प्रावधानों का अभाव था.More Related News