
Assam Boat Collision: असम में ब्रह्मपुत्र नदी में दो नाव के टकराने के हादसे में एक की मौत, कई लापता, राहत और बचाव कार्य जारी
ABP News
Assam Boat Collision: असम में ब्रह्मपुत्र नदी में दो नाव आपस में टकरा गए. इस दुर्घटना में एक की मौत हो गई है. राहत और बचाव कार्य जारी है. अभी भी कई लोग लापता हैं.
Assam Boat Collision: असम में ब्रह्मपुत्र नदी में बुधवार को एक नाव दूसरी नाव से टकराकर पलट गई. दोनों नावें यात्रियों को ले जा रही थीं. असम के जोरहाट जिले में कई लोगों के लापता होने की आशंका है. दुर्घटना में एक जोरहाट मेडिकल कॉलेज की एक कर्मचारी लड़की की मौत हो गई. अभी भी लगभग 18 से अधिक लोग लोगों का कुछ पता नहीं चला है. गुवाहाटी से लगभग 350 किलोमीटर दूर जोरहाट के निमती घाट पर दो नाव दुर्घटनाग्रस्त हो गए जिसमें कम से कम 100 यात्री सवार थे. एक नाव माजुली (ब्रह्मपुत्र नदी में एक नदी द्वीप) से निमती घाट की ओर आ रही थी जबकि दूसरी नाव विपरीत दिशा में जा रही थी.More Related News