
Assam Board Exam 2021: 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा पर 18 जून को लिया जा सकता है अंतिम फैसला
ABP News
Assam Board Exam 2021: असम राज्य में 10वीं और 12वीं की परीक्षा पर अंतिम फैसला 18 जून को लिया जा सकता है. इस बात की जानकारी राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर दी है. गौरतलब है कि छात्र बेसब्री से बोर्ड परीक्षा को लेकर अंतिम फैसले का इंतजार कर रहे हैं.
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बुधवार को कहा कि 10वीं और 12वीं की राज्य बोर्ड परीक्षाओँ पर अंतिम फैसला 18 जून को लिया जाएगा. गौरतलब है कि इससे पहले मुख्यमंत्री ने कहा था कि अगर राज्य में कोविड -19 पॉजिटिविटी रेट दो फीसदी से कम होगा तभी बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाएंगी. सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारीइस संबंध में सीएम ने ट्वीट कर लिखा है , "एचएसएलसी, उच्च मदरसा और एचएस फाइनल ईयर की परीक्षाओं के संबंध में अंतिम निर्णय 18 जून को एडु विभाग और विभिन्न अन्य हितधारकों के बीच बैठक में लिया जाएगा." उन्होंने आगे कहा कि कैबिनेट ने सिफारिश की थी कि मौजूदा कोविड-19 महामारी के कारण परीक्षा की अनुमति न दी जाए.More Related News