Assam: राज्य में 22 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, इन नियमों में दी गई ढील
ABP News
असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आदेश जारी करते हुए राज्य में 22 जून तक प्रतिबंध को बढ़ा दिया है. वहीं कुछ जिलों में ढील भी दी जा रही है.
असम सरकार ने मंगलवार को कोविड के मामलों की समीक्षा करते हुए लॉकडाउन को 22 जून तक बढ़ा दिया है. इस दौरान कुछ जिलों में कुछ चीजों में ढील दी जाएगी. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आदेश जारी किया है और मुख्य सचिव जिष्णु बरुआ ने इस पर हस्ताक्षर किए हैं. यानी अब 16 जून को सुबह 5 बजे से 22 जून को सुबह 5 बजे तक प्रतिबंध लागू रहेंगे. इस दौरान एएसडीएमए ने बताया कि राज्य में कोविड 19 की स्थिति की समीक्षा की गई है और देखा गया कि कुछ जिलों में कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या कम हो रही है, लेकिन समग्र स्थिति अभी भी अनिश्चित है. साथ ही कहा कि राज्य भर में कोविड 19 को रोकने के लिए शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के लिए पर्याप्त उपाय जरूरी हैं. प्रतिबंध को लेकर एएसडीएमए ने कहा कि सरकारी और निजी कार्यालयों, दुकानों, रेस्तरां और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का काम कर्फ्यू शुरू होने से एक घंटे पहले ही बंद करना होगा और इसके लिए अलग-अलग जिलों में अलग-अलग समय दिया गया है.More Related News