![Aspergillosis: लक्षण, कारण और किसे है खतरा, जानिए नए फंगल संक्रमण के बारे में सब कुछ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/01/f8dda47a4d69aa6e9fb770e1b33fa0cb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Aspergillosis: लक्षण, कारण और किसे है खतरा, जानिए नए फंगल संक्रमण के बारे में सब कुछ
ABP News
देश में अब तक, ब्लैक फंगस के 11 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए जा चुके हैं. महाराष्ट्र और गुजरात बीमारी से सबसे बुरी तरह पीड़ित होनेवाले राज्य हैं. अब, वडोदरा के डॉक्टरों ने एस्परगिलोसिस के नाम से जाना जानेवाला एक नए फंगल संक्रमण का पता लगाया है.
देश कोरोना वायरस महामारी की संक्रामक दूसरी लहर से जूझ रहा है, इस बीच कई अन्य संक्रमण लड़ाई को मुश्किल बना रहे हैं. इन संक्रमणों को 'कोविड-19 के बाद की जटिलता या लक्षण' का नाम दिया जा रहा है. ब्लैक फंगस, व्हाइट फंगस और येलो फंगस के बाद एक नई मुसीबत ने डॉक्टरों की चिंता बढ़ा दी है. कोविड-19 के बाद की जटलिता में एस्परगिलोसिसMore Related News