![Asian boxing: मैरीकॉम रिकॉर्ड छठे स्वर्ण से चूकीं, कड़े मुकाबले में मिली हार](https://c.ndtvimg.com/2021-05/cr07iqpg_mary-kom-bfi_650x400_30_May_21.jpg)
Asian boxing: मैरीकॉम रिकॉर्ड छठे स्वर्ण से चूकीं, कड़े मुकाबले में मिली हार
NDTV India
भारत ने इस चैंपियनशिप में अभूतपूर्व सफलता हासिल करते हुए 15 पदक अपने नाम कर लिए हैं यह इस चैम्पियनशिप में उसका अब तक का सर्वोत्तम प्रदर्शन है. बैंकाक में 2019 में भारत ने 13 पदक (2 स्वर्ण, 4 रजत और 7 कांस्य) जीते थे और तालिका में तीसरे स्थान पर रहा था.
मैरीकॉम को 51 किग्रा वर्ग के फाइनल में दो बार की विश्व चैंपियन नाज़िम काज़ैबे ने 3-2 से हराया. इस हार के साथ एशियाई चैम्पियनशिप में मैरीकॉम का रिकार्ड छह स्वर्ण पदक जीतने का सपना फिलहाल पूरा नहीं हो सका है. मैरी ने एशियाई चैम्पियनशिप में सातवीं बार हिस्सा लेते हुए दूसरी बार रजत पदक जीता है. मैरीकॉस और लैशराम सरिता देवी ने एशियाई चैम्पियनशिप में पांच-पांच स्वर्ण पदक जीते हैं. इस महान मुक्केबाज ने 2003, 2005, 2010, 2012 और 2017 संस्करणों में स्वर्ण जीता था, जबकि 2008 औऱ इस साल उनके हिस्से में रजत पदक आया था. बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) और यूएई बॉक्सिंग फेडरेशन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की जा रही इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप में मैरीकॉम के बाद लालबुतसाही (64 किग्रा) भारत की ओर से अपनी चुनौती पेश करेंगी. इनके अलावा ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकीं पूजा रानी (75 किग्रा) और अनुपमा (+81 किग्रा) आज ही अपने-अपने फाइनल मुकाबले खेलेंगी. पुरुष वर्ग में मौजूदा चैम्पियन अमित पंघाल, अब तक इस टूर्नामेंट में पांच पदक अपने नाम कर चुके शिवा थापा (64 किग्रा) और संजीत (91 किग्रा) सोमवार को अंतिम बार एक्शन में दिखेंगे.More Related News