
Asia Cup 2023: पाकिस्तान में होगा एशिया कप और चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन, क्या टीम इंडिया लेगी हिस्सा?
ABP News
Pakistan Cricket: पिछले दिनों आईसीसी (ICC) ने पाकिस्तान को लंबे समय बाद एशिया कप (Asia Cup) और चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की मेजबानी सौंपी है.
ICC Tournaments: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने हाल ही में आगामी टूर्नामेंट्स का एक शेड्यूल जारी किया है. इसके मुताबिक पाकिस्तान लंबे समय बाद 2023 में एशिया कप (Asia Cup) और 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की मेजबानी करेगा. पिछले दिनों इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पाकिस्तान को इन दो बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी सौंपने का फैसला किया था. करीब 25 साल बाद पाकिस्तान में आईसीसी के टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा. सुरक्षा की वजह से करीब एक दशक से तमाम टीमों ने पाकिस्तान के दौरे से दूरी बना ली थी. अब धीरे-धीरे बड़ी टीमें भी पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने के लिए जा रही हैं.
ट्वीट कर जारी किया शेड्यूल