
Ashwin Test Record: रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज हुआ वर्ल्ड रिकॉर्ड, कपिल देव की बराबरी पर पहुंचे
ABP News
टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने मोहाली टेस्ट में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वे कपिल देव की बराबरी पर पहुंच गए हैं.
टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में कपिल देव की बराबरी पर पहुंच गए हैं. वे भारत की ओर से टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में कपिल देव के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आ गए हैं. अश्विन ने भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में खेले जा रहे टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की.
भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. इसमें भारत ने 574 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी. जबकि इसके बाद श्रीलंकाई टीम 174 रन बनाकर पहली पारी में ऑल आउट हो गई. इस दौरान अश्विन ने दो विकेट झटके. इसके बाद भारत ने श्रीलंका को फॉलोऑन दिया. अश्विन ने श्रीलंका की दूसरी पारी में 2 विकेट लेकर यह रिकॉर्ड बना लिया.