Ashwin Month Masik Shivratri 2021: अश्विन मास में इस दिन मनाई जाएगी मासिक शिवरात्रि, इस विधि से पूजा करने से होती है मनोरथ पूरी
ABP News
Ashwin Shivratri 2021: हिंदू धर्म में शिवरात्रि का विशेष महत्व है. हर मास की शिवरात्रि का मासिक शिवरात्रि (Masik Shivratri) कहा जाता है. मासिक शिवरात्रि भी भोलेशंकर को समर्पित होती है.
Masik Shivratri Puja Vidhi: सनातन धर्म (Sanatan Dharma) के अनुसार हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को शिवरात्रि (Shivratri) मनाई जाती है. हिंदू धर्म में शिवरात्रि का विशेष महत्व है. हर मास की शिवरात्रि का मासिक शिवरात्रि (Masik Shivratri) कहा जाता है. मासिक शिवरात्रि भी भोलेशंकर को समर्पित (Bhagwan Shiv Ki Puja) होती है. इस दिन पूरे विधि-विधान के साथ भगवान शिव जी की पूजा-अर्चना की जाती है और व्रत रखकर भगवान की उपासना करते हैं. भादों के बाद अब अश्विन मास आरंभ होगा. अश्विन मास (Ashwin Month) के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी यानी 4 अक्टूबर को मासिक शिवरात्रि मनाई जाएगी. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मासिक शिवरात्रि के दिन व्रत रखने और पूजा करने से भोलेनाथ सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं.
ग्रंथों में उल्लेख है कि देवी लक्ष्मी, इंद्राणी, सरस्वती, गायत्री, सावित्री, सीता, पार्वती ने भी भगवान शिव की अराधना करने के लिए शिवरात्रि का व्रत और पूजन किया था. भगवान शिव को प्रसन्न करने का उचित समय प्रदोष काल में होता है. मान्यता है कि भगवान शिव की अराधना दोनों समय मिलने के दौरान करनी शुभ होती है (जब दिन और रात मिलने वाले होते हैं). इतना ही नहीं, इस दिन माता पार्वती और भगवान शिव की अराधना करने से व्यक्ति को हर तरीके के कष्टों और कर्जों से मुक्ति मिलती है.