![Ashunya Shayan Vrat: अशून्य शयन द्वितीया व्रत कल, दांपत्य जीवन होता है सुखी, जानें 21- 27 सितंबर तक के व्रत-त्योहार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/07/9c8831d0c9af1f3867da0eba1d259fd4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Ashunya Shayan Vrat: अशून्य शयन द्वितीया व्रत कल, दांपत्य जीवन होता है सुखी, जानें 21- 27 सितंबर तक के व्रत-त्योहार
ABP News
Ashunya Shayan Puja Vrat Vidhi : आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि के दिन अशून्य शयन व्रत रखा जाता है. इससे पति-पत्नी के रिश्ते बेहतर होने की मान्यता है.
Ashunya Shayan Puja Vrat Vidhi: हिंदी धर्म शास्त्र में पति-पत्नी के बीच रिश्तों को बेहतर और प्रगाढ़ बनाने के लिए अशून्य शयन द्वितीया व्रत सबसे उत्तम होता है. इस व्रत में भगवान विष्णु और देवी मां लक्ष्मी की विधि –विधान से पूजा की जाती है. यह व्रत पूजा पांच महीने – सावन, भादों, आश्विन, कार्तिक और अगहन में होती है. अशून्य शयन द्वितीया व्रत रखकर पूजा करने से हर काम का दोगुना फल मिलने की मान्यता है. कहा जाता है कि जिन दंपत्तियों के बीच संबंध अच्छे न हों तो वे अशून्य शयन द्वितीया का व्रत रखें. यह व्रत पति –पत्नी के बीच संबंधों को बेहतर बनाता है.
धार्मिक मान्यता है कि अशून्य शयन द्वितीया व्रत पत्नी की लंबी आयु के लिए रखा जाता है. इस दिन पति अपनी पत्नी की लम्बी आयु के लिए व्रत रखकर माता लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु की पूजा करते हैं. आइए जानें 21 सितंबर से 27 सितंबर 2021 तक के व्रत-त्योहार.