Ashram 3 की शूटिंग के दौरान Prakash Jha पर फेंकी गई स्याही, सेट पर हुई मारपीट
Zee News
आश्रम-3 (Ashram-3 web series) की शूटिंग के दौरान मारपीट का मामला सामने आया है.बजरंगदल के करीब 200 कार्यकर्ताओं (Bajrang Dal workers) ने फिल्म सेट में तोड़फोड़ की और निर्माता निर्देश प्रकाश झा (filmmaker Prakash Jha) पर स्याही फेंक दी.
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार की शाम वेबसीरीज आश्रम-3 (Ashram-3 web series) की शूटिंग के दौरान बजरंगदल के करीब 200 कार्यकर्ताओं (Bajrang Dal workers) ने फिल्म सेट में तोड़फोड़ की और निर्माता निर्देश प्रकाश झा (filmmaker Prakash Jha) पर स्याही फेंकी गई. पुलिस ने उपद्रवियों को परिसर से बाहर किया. फिल्म की यह शूटिंग अरेरा हिल्स स्थित पुरानी जेल परिसर में चल रही थी. तभी अचानक बजरंग दल के दो ढाई सौ कार्यकर्ता वहां नारेबाजी करते पहुंचे और हंगाम करना शुरू कर दिया. इन कार्यकर्ताओं ने बात कर रहे प्रकाश झा के साथ झूमा झटकी की और उन पर स्याही फेंक दी. जो भी उपद्रवी तत्व थे उन्हें परिसर से बाहर कर दिया गया है। किसी को चोट नहीं आई है। उपद्रवी तत्वों की हम पहचान करेंगें और उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई करेंगे: बजरंग दल द्वारा तथाकथित रूप से प्रकाश झा की फ़िल्म के सेट पर तोड़फोड़ के मामले पर भोपाल DIG इरशाद वली, मध्य प्रदेश
इस दौरान वेब सीरीज आश्रम-3 में भूमिका निभा रहे बॉबी देओल भी मौजूद थे. हालाकि, उपद्रवी तत्व परिसर से बाहर कर दिया गया था. भोपाल पुलिस ने कहा कि उपद्रवी तत्वों की हम पहचान करेंगें और उनके ख़िलाफ कार्रवाई करेंगे.वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं को अलग किया तो उन्होंने वहां वैनिटी वैन, कार और ट्रकों में रखे सामान और उपकरणों पर तोड़फोड़ शुरू की. फिल्म से जुड़े कर्मचारियों ने जब इसका विरोध किया तो बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान कुछ मीडियाकर्मियों को भी निशाना बनाया गया. — ANI_HindiNews (@AHindinews)