
Ashirwad Yatra: औरंगाबाद पहुंचे LJP सांसद चिराग पासवान, BJP और JDU के गठबंधन पर उठाए सवाल
ABP News
Bihar Politics: आशीर्वाद यात्रा के तहत शनिवार को एलजेपी सांसद चिराग पासवान औरंगाबाद पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बिहार सरकार पर निशाना साधा. शिक्षा के मुद्दे पर भी उन्होंने कोसा.
औरंगाबादः आशीर्वाद यात्रा के क्रम में शनिवार को लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के सांसद चिराग पासवान औरंगाबाद पहुंचे. इस दौरान समाहरणालय के समीप एक निजी होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में चिराग पासवान ने बिहार में मध्यावधि चुनाव होने की बात को कही. कहा कि आगामी सरकार में लोक जनशक्ति पार्टी की न सिर्फ अहम भूमिका होगी बल्कि सरकार में भी पार्टी की मौजूदगी होगी. उन्होंने कहा कि आज बीजेपी और जेडीयू गठबंधन में किसी भी मुद्दे पर उठ रहे विरोधी बयान से काफी कुछ पता चल रहा है. जातीय जनगणना से लेकर पेगासस के मामले में केंद्र और राज्य सरकार के बयान अलग-अलग हैं. मुख्यमंत्री अब सरकार के कार्य में कम और पार्टी के कार्य में ज्यादा समय दे रहे हैं. क्योंकि वह जानते हैं कि चुनाव आने वाले दिनों में निश्चित है.More Related News