
Ashes: सिडनी टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, कोरोना के कारण बाहर हुआ यह खिलाड़ी
ABP News
Ashes Series: एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 5 जनवरी से शुरू होगा. ऑस्ट्रेलिया पहले ही सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त ले चुका है.
AUS vs ENG: एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के बल्लेबाज ट्रेविस हेड अगले मैच से बाहर हो गए हैं. उनकी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सीरीज के दौरान कोविड-19 की चपेट में आ रहे खिलाड़ियों के चलते ऑस्ट्रेलिया टीम में कवर के तौर पर तीन खिलाड़ियों को स्क्वॉड में शामिल किया गया है.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान जारी कर कहा, 'नियमित रूप से हो रहे पीसीआर टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. हेड कोरोना के असिप्टोमेटिक पेशंट हैं. विक्टोरियन गवर्मेंट के नियमों के मुताबिक, वे अगले 7 दिन अपनी पार्टनर के साथ मेलबर्न में ही आइसोलेट रहेंगे. 5 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू होने वाले एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट में चयन के लिए वह उपलब्ध नहीं रहेंगे.' बयान में यह भी कहा गया कि ट्रेविस हेड के पॉजिटिव मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम स्क्वॉड, सपोर्ट स्टाफ और उनकी फैमिली मेंबर का भी पीसीआर और आरएटी टेस्ट किया गया.