Ashes: ऑस्ट्रेलिया के इस गेंदबाज का ड्रीम डेब्यू, करियर के पहले ही टेस्ट मैच में मचा दिया 'तूफान', बनाए ये रिकॉर्ड
ABP News
Scott Boland: स्कॉट बोलैंड ने 4 ओवर फेंके, जिसमें उन्होंने 7 रन दिए और 6 विकेट लिए. इससे पहले पहली पारी में उन्होंने 13 ओवर गेंदबाजी की थी और 48 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था.
Australia Fast Bowler Scott Boland: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड (Scott Boland) ने इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में ड्रीम डेब्यू किया है. उन्होंने मेलबर्न टेस्ट मैच (Melbourne) में इंग्लैंड (England) की दूसरी पारी में सिर्फ 7 रन देकर 6 विकेट चटकाए. बोलैंड ने 11 गेंदों के अंदर इंग्लैंड को 4 बड़े झटके दिए. उन्होंने जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, मार्क वुड और ऑली रॉबिनसन को पवेलियन भेजा. बोलैंड को इस शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ दे मैच का अवॉर्ड भी मिला.
स्कॉट बोलैंड ने 4 ओवर फेंके, जिसमें उन्होंने 7 रन दिए और 6 विकेट लिए. इससे पहले पहली पारी में उन्होंने 13 ओवर गेंदबाजी की थी और 48 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था. स्कॉट बोलैंड की गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न टेस्ट मैच में इंग्लैंड को पारी औऱ 14 रनों से हरा दिया और एशेज पर कब्जा भी कर लिया है. उसने 5 मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है.