![Ashadha Purnima 2021: कुछ देर में शुरू हो जाएगा आषाढ़ पूर्णिमा का शुभ मुहूर्त, यहां जानें- कैसे करनी है पूजा- अर्चना](https://c.ndtvimg.com/2021-07/rqui4lv_ashadha-purnima-2021_625x300_23_July_21.jpg)
Ashadha Purnima 2021: कुछ देर में शुरू हो जाएगा आषाढ़ पूर्णिमा का शुभ मुहूर्त, यहां जानें- कैसे करनी है पूजा- अर्चना
NDTV India
Ashadha Purnima 2021: पूर्णिमा या फुल मून डे जो हिंदू महीने आषाढ़ में होता है, उसे आषाढ़ पूर्णिमा 2021 के रूप में जाना जाता है. यह महत्वपूर्ण दिनों में से एक है, क्योंकि इस दिन, भक्त गोपदम का उपवास करते हैं और भगवान विष्णु का आशीर्वाद लेने के लिए उनकी पूजा करते हैं. बता दें, शुभ मुहूर्त के अनुसार ये पूर्णिमा आज सुबह 10 बजकर 43 मिनट पर शुरू हो जाएगी.
Ashadha Purnima 2021: पूर्णिमा या फुल मून डे, जो हिंदू महीने आषाढ़ में होता है, उसे आषाढ़ पूर्णिमा 2021 के रूप में जाना जाता है. यह महत्वपूर्ण दिनों में से एक है, क्योंकि इस दिन, भक्त गोपदम का उपवास करते हैं और भगवान विष्णु का आशीर्वाद लेने के लिए उनकी पूजा करते हैं. बता दें,शुभ मुहूर्त के अनुसार ये पूर्णिमा आज सुबह 10 बजकर 43 मिनट पर शुरू हो जाएगी.More Related News